-बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद मोहम्मद यूनुस ने किया ऐलान ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद मोहम्मद यूनुस ने देशवासियों के नाम संबोधन जारी किया है। उन्होंने सभी से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग धैर्य रखें और कानून प्रवर्तन एजेंसियों व संबंधित संस्थानों को पेशेवर तरीके से जांच करने का पूरा मौका दें। उन्होंने उस्मान को शहीद घोषित करते हुए बांग्लादेश में शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। सरकार ने उस्मान के बीवी बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है। आगे जानें इसके अलावा यूनुस ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि इस क्रूर हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में किसी भी तरह की कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। इंकलाब मंच के पोस्टर बॉय उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अपने भाषण में बताया है कि सिंगापुर के विदेश मंत्री ने उन्हें फोन पर उस्मान की मौत की खबर दी थी। यूनुस ने हादी को फासीवाद के खिलाफ लड़ने वाला फ्रंटलाइन वॉरियर बताया है। उनका इशारा शेख हसीना की तरफ था। उन्होंने कहा है कि क्रांतिकारियों की आवाज दबाने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मोहम्मद यूनुस ने खुलासा किया कि हादी आने वाले चुनावों में लड़ना चाहते थे और नए बांग्लादेश के निर्माण का हिस्सा बनना चाहते थे। अब जब हादी नहीं रहे तो यूनुस ने इसका पूरा बोझ देश के कंधों पर डाल दिया। यूनुस ने इससे पहले हादी पर हुए अटैक से भारत का नाम जोड़ने की कोशिश की थी और वो भी बिना किसी सबूत के। जब अटैक के हफ्ते भर बाद भी पुलिस हत्यारों के नहीं पकड़ पाई तो यूनुस सरकार ने भारत से हत्यारों की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण की की मांग कर डाली थी लेकिन उनके पास कोई सबूत था की ये हत्यारे भारत में ही हैं। इस बेमतलब बयानबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों को भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाने का बहाना मिल गया था। सिराज/ईएमएस 19दिसंबर25