एंटीगुआ (ईएमएस)। वेस्टइंडीज की टीम सलामी बल्लेबाज जोशुआ डोर्न की कप्तानी में अगले साल जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व में उतरेगी। डोर्न ने पिछले वर्ष ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था। वहीं ऑलराउंडर जोनाथन वैन लांगे को टीम की उपकप्तान दी गयी है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। अंडर-19 विश्वकप नये साल की शुरुआत में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि15 सदस्यीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2025 के क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं और अंतरराष्ट्रीय तैयारी सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज भी हैं। यह दोनों सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती थीं। वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम : जोशुआ डोर्न (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, शमर एप्पल, शाक्वान बेले, जैकरी काटर्र, तानेज फ्रांसिस, आर‘जाई गिटेंस, विटेल लॉज, मीका मैकेंजी, मैथ्यू मिलर, इसरा-एल मॉटर्न, जेकीम पोलार्ड, आदियान राचा, कुणाल तिलोकानी और जोनाथन वैन लांगे। गिरजा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025