राज्य
20-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचें। एयरपोर्ट पर ईएमएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक वर्ष में दो शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने वाला देश का पहला प्रदेश है अपना मध्यप्रदेश। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 दिसम्बर माह का अंतिम सप्ताह भी मप्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सप्ताह में ग्वालियर में उद्योग के लिए महत्वपूर्ण दिन होगा साथ ही प्रदेश में 4 नवीन मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने इंदौर और भोपाल के मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र को 2047 विजन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल मेट्रो के शुभारम्भ को लेकर प्रदेश वासियों को बधाई भी दी है। इंदौर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री मोहन यादव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यंग इन्टप्रन्योर फोरम समिट 2025 में शामिल होने के लिए रवाना हुए।‌ इसके पूर्व एयर पोर्ट पर भाजपा नगर अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष एवं विनायक ने उनका स्वागत किया। आनन्द पुरोहित/ 20 दिसंबर 2025