राज्य
20-Dec-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। कटंगा बंदरिया तिराहा मार्ग पर स्थित हवाबाग कॉलेज के पीछे नेत्रहीन छात्रों का धर्मांतरण कराए जाने के खबर से शनिवार की सुबह गहमागहमी का माहौल बना रहा। बताया जाता है कि क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समाज के एक संगठन द्वारा अंधमूक चौराहा स्थित छात्रावास से बच्चों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था जिसके चलते नेत्रहीन छात्र -छात्राएं वहां पहुंचे थे। यहां भोजन से पूर्व मसीही समाज की प्रार्थना की जा रही थी कि इसी बीच धर्मातरण की खबर फैल गई और कुछ ही देर में हिन्दू रक्षा दल के पदाधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सभी छात्र उस भवन से बाहर आ गए जहां उन्हें एकत्रित कर प्रार्थना की जा रही थी। हंगामे की सूचना पर भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि यहां एक खंडहर नुमा भवन में कुछ आयोजन चल रहा था। यहां अक्सर बच्चों को लाया जाता है। इधर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों को कंटगा हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित चर्च में मसीही समाज के चल रहे त्योहार के चलते खाना -पीना कराने लाया गया था। उन्होंने बताया कि फिलहाल धर्मांतरण जैसी बात सामने नहीं आई है, बावजूद इसके बच्चों के कथन लिए जा रहे है। अजय पाठक / मोनिका / 20 दिसंबर 2025/ 03.36