राज्य
20-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार में एक सड़क हादसा हो गया। यहां आल्टो कार और डीजल टैंकर के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में आल्टो कार सवार 36 वर्षीय जुगनू खान निवासी सूरजपुर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आल्टो कार में दो महिलाएं और तीन पुरुष सवार थे, जो सूरजपुर से बिलासपुर इलाज कराने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हादसे के चलते सड़क के दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 20 दिसंबर / मित्तल