20-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। हनुमानताल थाना अतंर्गत रविदास मंदिर के पीछे बाबाटोला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदि था और पत्नी से तलाक का केस न्यायालय में चल रहा था जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| हनुमानताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविदास मंदिर के पीछे बाबाटोला निवासी 29 वर्षीय जयराज चौधरी ने शाम लगभग 4.30 बजे अपने कमरे की खिड़की में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| बताया गया है कि जयराज शराब पीने का आदि था और पत्नी से तलाक का केस न्यायालय में चल रहा था| जिस वजह से परेशान जयराज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है । अजय पाठक / मोनिका / 20 दिसंबर 2025