20-Dec-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। डॉ.राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं अपोलो हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मप्र भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति अश्विनी परांजपे एवं समाज सेवी वीरेंद्र चौबे एवं न्यू आकांक्षा शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार चौबे, श्रीमति कृष्णा चौबे, महाविद्यालय के डॉयरेक्टर डॉ. अभिषेक चौबे एवं प्रो. डॉ.भावना सोने उपस्थित थे| अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा करमेता क्षेत्र के लगभग 250 स्थानीय निवासी एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं लगभग 300 विद्यार्थी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर परामर्श से लाभान्वित हुए, जिसमें अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ.अशरार, डॉ.अर्चित जैन मैनेजर, सारिका राय एवं महाविद्यालय के डॉ.समता तिवारी, डॉ.सुधा पासी, डॉ.वंदना शुक्ला, सीमा तिवारी, भारती चंद्रोल, निरुपमा नायक, मालती पांडया, आरती श्रीवास्तव एवं समस्त महाविद्यालय के शिक्षकगण की उपस्थिति सराहनीय थी| अजय पाठक / मोनिका / 20 दिसंबर 2025/