क्षेत्रीय
21-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मधुर मराठी मंच की मासिक मराठी काव्य गोष्ठी 25 दिसंबर गुरुवार को होगी। कार्यक्रम शाम चार बजे राम मंदिर में शुरू होगा। आयोजक अशोक शिरढोणकर आशू ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता मराठी के विख्यात अभंग गायक करेंगे। गोष्ठी का विषय आई रहेगा। कार्यक्रम मराठी भाषा में ही होगा।