क्षेत्रीय
21-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | राजयोगी संत महिपत नाथ पुण्यतिथि महोत्सव 29 दिसंबर से ढोलीबुआ महाराज का 202 वां आयोजित किया जा रहा है। सात दिवसीय उत्सव 4 जनवरी तक चलेगा। ढोलीबुआ लोक न्यास की ओर से आयोजन की जानकारी देते हुए निशिकांत सुरंगे ने बताया कि उत्सव के तह रोजाना शाम 6:30 बजे से खासगी बाजार स्थित ढोलीबुआ मठ में वर्तमान मठाधीश सच्चिदानंद ढोलीबुआ महाराज संत महिपत नाथ के जीवन चरित्र की तात्विक विवेचना करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी को पुण्यतिथि उत्सव पर सुबह 7 बजे अभिषेक, श्रंगार होगा। 10 बजे समाधि चरित्र, हरिकथा होगी। दोपहर 12:30 बजे मठ परिसर में पालकी यात्रा निकाली जाएगी। दो जनवरी को कृष्ण लीला, गोपाल काला कीर्तन, 3 जनवरी को दही हांडी, सत्यनारायण पूजन और 4 जनवरी को ललित पद गायन, पाह्य पूजन, आरती के साथ महोत्सव का समापन होगा।