क्षेत्रीय
21-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) सकल ब्राह्मण महासमिति के नवागत पदाधिकारी 11 वेद पाठी ब्राह्मण बालकों द्वारा वेद पाठ वाचन कर धर्माचार्यों के सानिध्य में जयविलास पैलेस गेट के पास स्थित परिणय वाटिका में चार जनवरी दोपहर एक बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। महासमिति के पदाधिकारी समाजसेवा के साथ बुर्जुगों के सुख-दुख में सहभागी बनने, बालक-बालिकाओं को सनातन धर्म संस्कारों की शिक्षा देने, कमजोर वर्ग के उत्थान के संकल्प के साथ पदभार ग्रहण करेंगे। साथ ही नई टीम साल भर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी। साथ ही उपस्थित टीम से सलाह भी लेगी।