व्यापार
21-Dec-2025
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में मोटोरोला ने अपना नया प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 लॉन्च कर दिया है। यह फोन सिर्फ 5.99एमएम पतला और 159 ग्राम वजनी है, जिससे यह सेगमेंट के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स में शामिल हो गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-थिन डिजाइन है। डिजाइन के लिए इसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम और टेक्सचर्ड बैक पैनल दिया गया है। मोटोरोला एज 70 को भारत में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 23 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत कैशबैक भी दे रही है। फोन में 6.7 इंच का पीओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120एचझेड रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 7आई और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी अल्ट्रा-वाइड और 50एमपी का फ्रंट कैमरा शामिल है, जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्राएड 16 आधारित हेलो यूआई पर चलता है। कंपनी तीन साल के ओएस अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही है। एआई फीचर्स के मामले में भी फोन काफी एडवांस है। सुदामा/ईएमएस 21 दिसंबर 2025