हांगकांग (ईएमएस)। 2025 क्रिसमस के अवसर पर टेस्ला कंपनी ने अपने ऐआई से संचालित होने वाले रोबोट को कई अंदाज में मार्केट में उतारा है। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने एक्स पर चीन फेस्टिवल का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में टेस्ला कंपनी द्वारा तैयार रोबोट पेशेवर डांसरों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हांगकांग में एआई आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया गया है। इस फेस्टिवल में कला, तकनीकी और भविष्य के विभिन्न कार्यों में रोबोट का उपयोग किस तरह से होगा। इस तरह के कई रोबोट पेश किये हैं। यह रोबोट बड़ी दक्षता के साथ विभिन्न कार्यों को संचालित कर रहे हैं। इस आर्ट फेस्टिवल में रोबोट पियानो और अन्य वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है। रोबोट पेशेवर डांसरों के साथ उन्हीं के अंदाज में उनसे बेहतर डांस करते हुए दिख रहे हैं। एलन मस्क ने भविष्य मैं रोबोट किस तरह से काम करेंगे,इसकी तस्वीर को आर्ट फेस्टिवल में साझा किया है। जिसकी चर्चा सारी दुनिया के देशों में हो रही है। भविष्य में किस तरह से रोबोट मानवीय कामकाज मे अपनी जगह बनाएंगे। इसका बेहतर प्रदर्शन किया है। एसजे/ 21 दिसम्बर /2025