राष्ट्रीय
21-Dec-2025
...


लोगों ने नजारे को कैमरों में किया कैद, सोशल मीडिया पर दे रहे रिएक्शन मुंबई,(ईएमएस)। मुंबई के वर्ली सी फेस पर शहर के समुद्र तट के पास डॉल्फिन का झुंड तैरता नजर आया है। इस नजारे ने मुंबई में रहने वालों को चौंका दिया। शहर की बड़ी-बड़ी इमारतें और भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल के बीच ऐसा नजारा देख लोग हैरान थे। समुद्र में डॉल्फिन को तैरता देख लोग भी आनंदित हुए इसका वीडिया वायरल हो गया और कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो में लोग वर्ली सी-फेसिंग के पास खड़े होकर समुद्र की ओर देख रहे होते हैं। क्योंकि पानी में डॉल्फिन का एक झुंड उन्हें गोते लगाता नजर आया। इस नजारे का आनंद उठाते हुए लोग डॉल्फिन को अपने कैमरों में कैद करते भी नजर आए। समुद्र के ऊपर उड़ते पक्षियों से यह नजारा और भी खूबसूरत हो गया, जिससे एक पीसफुल मोमेंट बनता है। जो भारत के सबसे व्यस्त मेट्रो शहरों में से एक मुंबई में शायद ही बहुत कम देखने को मिलता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स ने मुंबई के किनारों के इतने करीब डॉल्फिन को देखकर खुशी जाहिर की और इस पल को जादुई और ताजगी भरा बताया। सिराज/ईएमएस 21दिसंबर25 ---------------------------------