मनोरंजन
22-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। महज 14 दिनों में स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारत में 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब यह अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के दूसरे हफ्ते के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ चुकी है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म दो हफ्ते बाद भी अपनी रफ्तार बनाए हुए है। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने दूसरे गुरुवार को करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 460.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई और भी ज्यादा देखने को मिली। दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ फिल्म की सफलता का बड़ा कारण माना जा रहा है। दूसरे हफ्ते में ‘धुरंधर’ ने 58 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये तक की दैनिक कमाई दर्ज की। फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, जिससे ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड टूट गया। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ (हिंदी वर्जन) ने दूसरे हफ्ते में 196.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि ‘धुरंधर’ ने इसी अवधि में 240 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यही नहीं, इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनका दूसरे हफ्ते तक का कुल कलेक्शन क्रमशः 446.2 करोड़ और 419.1 करोड़ रुपये रहा था। ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इसके अलावा मानव गोहिल, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक भी फिल्म का हिस्सा हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सुदामा/ईएमएस 22 दिसंबर 2025