- बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर का विज्ञान प्रदर्शनी, आनंद मेला एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दो दिवसीय 19 एवं 20 दिसंबर को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायन श्रीकांत बुधिया चेयरमेन लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट एवं एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल रीजन चेयरमेन, गेस्ट ऑफ आनर एमजेएफ लायन रोहित राजवाड़े जोन चेयमरेन व अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ कोरबा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम दिवस आनंद मेला का शुभारंभ कर स्वाष्टि व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। तत्पश्चात विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया व वर्किंग, नॉनवर्किंग एवं कलेक्शन प्रोजक्ट का अवलोकन किया गया। द्वितीय दिवस में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसका सभी अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा नृत्य का आनंद उठाया। अंत में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक एस.डी. केवड़ा एवं शिक्षिका श्रीमती ज्योतिका रॉय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लायन रविशंकर सिंह सचिव लायंस क्लब ऑफ कोरबा, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढ़ी, लायन संतोष खरे सचिव लायंस स्कूल टी.पी. नगर, एमजेएफ लायन अशोक मोदी, लायन दीपक माखीजा, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन भगवती अग्रवाल, लायन भगवती गोयनका, लायन जशपाल सिंह, लायन दीपक अग्रवाल, लायन राजेन्द्र डागा, लायन रमेश शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य जी.आर. हंस एवं रमेश शर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों सहित उनके परिजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 22 दिसंबर / मित्तल