क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल इंदिरा नगर कोरबा के मकानों को रेलवे द्वारा दिए गए नोटिस के सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखनलाल देवांगन से क्षेत्र के लोगों से निज निवास कार्यालय कोरबा कोहड़िया में भेंट-मुलाकात की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा की किसी के भी अफवाह में नहीं आए। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रेलवे के डीआरएम और कोरबा कलेक्टर से फ़ोन पर चर्चा की।कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने रेलवे के अधिकारी को दो टुक कहा है की पहले रेलवे प्रबंधन ये बताए की किस प्रयोजन हेतु इस जमीन का उपयोग किया जाना है, योजना के लिए स्वीकृति मिली है की नहीं। उन्होंने कहा की पहले जिला प्रशासन, क्षेत्र के आम जन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा होगी। बैठक होने तक किसी तरह कार्यवाही नहीं करने निर्देशित किया है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने दो टुक कहा है की कोरबा शहर के लोगों को किसी तरह की परेशानी के सामने नहीं करना पड़े, यह ध्यान में रखते हुए कार्य करना है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है किसी के भी अफवाह में नहीं आए। बस्ती वासियों के साथ वें हैं। बिना किसी डर, भय के साथ अपने परिवार के निवास करें। 22 दिसंबर / मित्तल