नई दिल्ली (ईएमएस)। चाइनीज कंपनी रेडमी ने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 15प्रो प्लस 5जी को लॉन्च कर दिया है। 200एमपी कैमरा, 6500एमएएच बैटरी और 100वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स इसे बेहद खास बनाते हैं। दमदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आया यह फोन अपने सेगमेंट में ‘कैमरा किंग’ के तौर पर देखा जा रहा है। फोन में 6.83-इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। एचडीआर10 प्लस सपोर्ट की वजह से स्क्रीन की पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार है और तेज धूप में भी डिस्प्ले साफ नजर आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ज्यादा मजबूत बनाता है। परफॉर्मेंस के लिए रेडमी नोट 15 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7एस जेन एसओसी दिया गया है। यह प्रोसेसर रोजमर्रा के काम, मल्टीटास्किंग और हाई-लेवल गेमिंग को आसानी से संभाल सकता है। इसमें 200एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शानदार डिटेल और कलर एक्यूरेसी के साथ फोटोज क्लिक करता है। इसके साथ 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन प्रीमियम लुक और मजबूत बिल्ड के साथ आता है। आईपी66/68/69/69के सर्टिफिकेशन की वजह से यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। भारत में रेडमी नोट 15 सीरीज की लॉन्चिंग जनवरी-फरवरी 2026 के आसपास होने की उम्मीद है, हालांकि नोट 15 प्रो प्लस की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बैटरी के मामले में फोन में 6500एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 100वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे फोन बेहद कम समय में फुल चार्ज हो जाता है। कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। सुदामा/ईएमएस 22 दिसंबर 2025