- सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार ने छुट्टियों वाले सप्ताह की शुरुआत सोमवार को मजबूती के साथ की। घरेलू और विदेशी निवेशकों की सक्रिय खरीदारी के चलते बाजार में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। खासतौर पर आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई, जिससे प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 446.78 अंकों की मजबूती के साथ 85,376.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में बाजार की चौड़ाई सकारात्मक रही। निफ्टी 50 146.75 अंकों की बढ़त के साथ 26,115.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। सोमवार को इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक जैसे आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। इसके अलावा टाटा स्टील, बीईएल, अडाणी पोर्ट, सन फार्मा और मारुति सुजुकी के शेयर भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जिनमें करीब 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राट्रेक सीमेंट, पावरग्रिड और एमएंडएम और एमएंडएम के शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। सेक्टोरल फ्रंट निफ्टी आईटी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा, जिसमें 1 फीसदी से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा मीडिया और कंज्युमर ड्यूरेबिल सेक्टर में भी खरीदारी का रुझान बना रहा, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया-पैसिफिक बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा लोन प्राइम रेट को स्थिर रखने के बाद जापान का निक्केई 225 1.86 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.9 फीसदी चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 भी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ खुला, जिससे भारतीय बाजार को भी समर्थन मिला। सतीश मोरे/22दिसंबर ---