* दिल्ली एंबेसी बुलाया वहां हुआ ठगी का खुलासा भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात इलाके के ईंटखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे को सिंगापुर में नौकरी लगवाने के नाम पर दो आरुइयो 4.60 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस के अनुसार, निखिल राजा चंद्रवंशी (32) रिटायर्ड एएसआई श्रीराम चंद्रवंशी का बेटा है। निखिल विदेश में नौकरी करने की तैयारी कर रहा था। परिवार को इस बात का भरोसा इसलिए भी था क्योंकि निखिल के भाई की पहले से ही सिंगापुर में नौकरी लग चुकी है। अपनी शिकायत में फरियादी ने बताया कि उसे किसी परिचित के माध्यम से वैभव अग्रवाल और गौरव शर्मा नामक दो एजेंटों के बारे में जानकारी मिली थी। परिचित ने बताया था कि ये एजेंट सिंगापुर में नौकरी लगवाने का काम करते हैं। निखिल ने दोनों आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने निखिल को भरोसा दिलाया कि उसकी नौकरी सिंगापुर में लग जाएगी और पूरी प्रक्रिया वैध तरीके से कराई जाएगी। बातचीत तय होने के बाद आरोपियों ने अलग-अलग समय पर क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन भुगतान कराने को कहा। निखिल ने उन पर भरोसा कर 4 लाख 60 हज़ार रुपए उनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने निखिल से कहा कि उसकी नौकरी लग चुकी है, और आगे की प्रक्रिया के लिए उसे दिल्ली जाकर सिंगापुर एंबेसी पहुंचना होगा। आरोपियों ने यह भी बताया कि दिल्ली में एंबेसी के पास एक एजेंट मिलेगा, जो जरूरी दस्तावेज और आगे की जानकारी देगा। उनके कहने पर निखिल दिल्ली पहुंचा और सिंगापुर एंबेसी गया, लेकिन वहां न कोई एजेंट मिला और न ही किसी तरह का अपॉइंटमेंट हुआ। काफी प्रयास के बाद भी जब वैभव अग्रवाल और गौरव शर्मा से संपर्क नहीं हो सका, तब निखिल को ठगी का शक हुआ। इसके बाद निखिल ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामला ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र का होने पर केस को ईंटखेड़ी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैंक खातों और कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है। जुनेद / 22 दिसंबर