- लुटे गए मोबाइल मुंबई से दुबई भेजे जाते हैं - आरोपियों के नेटवर्क के तार खंगाल रही पुलिस भोपल(ईएमएस)। रजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में आरकेएमपी के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने एक वेटरनरी डॉक्टर से मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद तेज़ रफ़्तार से भाग रहे लुटेरों की बाइक आगे जाकर एक गाड़ी से टकराकर गिर गई। इसमें दोनों लुटेरे घायल हो गए। हबीबगंज पुलिस के मुताबिक दोनों लुटेरे ईरानी डेरा में रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह महंगे मोबाइल लूटकर मुंबई भेजते हैं, जहां से उन्हें दुबई भेजा जाता है। पुलिस उनके नेटवर्क की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक डॉ. मोहित सिंह बघेल मूलतः भिंड के रहने वाले हैं। वह शासकीय पशु चिकित्सालय अनूपपुर में डॉक्टर हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने साथी विशाल के साथ आरकेएमपी से पैदल बंसल-वन की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मोहित के साथ से मोबाइल झपट लिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया तो उनकी तेज रफ्तार स्पोर्टस बाइक डीबी मॉल के सामने एक गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में दोनों लुटेरों को चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में डॉ. मोहित भी गिरने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने डॉ. बघेल की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के साथी उनके आपराधिक कुंडली भी कंगाल रही है, जिसके बाद जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। जुनेद / 22 दिसंबर