- 10 फीट ऊपर तक उठी लपटे, डेढ़ घंटे में पाया गया काबू भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में स्थित सायाजी होटल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब यहां के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक भदभदा क्षेत्र में सैर सपाटा के सामने बने होटल के परिसर में ही आगे की ओर स्टोर रूम बना है। सुबह यहां रखा जनरेटर चालू था। इसी दौरान शार्ट सर्किट हुआ और स्टोर रूम में रखें टेंट, चादर सहित अन्य सामान आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गयी, और यहां रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। तेज़ी से भड़की आग की लपटें 10 फीट ऊपर तक उठ गई जिसका धुआं काफी दूर से भी नज़र आ रहा था। सूचना मिलने पर माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी होटल पहुंच गई थी। बताया गया है कि आग लगने के दौरान होटल में कई यात्री रुके थे। हालांकि, स्टोर रूम और होटल के बीच लंबी दूरी है, जिसके कारण बड़ा हादसा होने की आशंका नहीं थी। जुनेद / 22 दिसंबर