रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की सियासत में गांधी और राम के नाम पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस ने आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने वीबी-जी राम जी बिल के विरोध में प्रदर्शन किया, जिसे लेकर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देना शर्मनाक है। पुरंदर मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंतिम समय में ‘हे राम’ कहा था और भाजपा उनके सिद्धांतों के अनुसार कार्य कर रही है। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, कहा कि वे विदेश में जन्मे हैं और इसलिए भारतीय संस्कृति को पूरी तरह नहीं समझते। उनका दावा है कि कांग्रेस का दीया बहुत जल्द बुझ जाएगा। केरब मॉब लिंचिंग मामले पर विधायक मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार और संबंधित नेता केरल सरकार से संपर्क में हैं और जो भी न्यायसंगत कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। स्कूलों में बच्चों द्वारा संता क्लॉज बनाने को लेकर बजरंग दल द्वारा चेतावनी दिए जाने पर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने उन्हें क्रिसमस ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया था। इस पर विधायक पुरंदर ने कहा कि कांग्रेस अक्सर लोगों को उकसाने का काम करती है। उन्होंने सभी संगठनों से अपील की कि त्योहारों के समय शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी की भावनाओं को आहत न करें। रायपुर में वायरल हो रहे एक युवक के ड्रग्स लेते वीडियो के संदर्भ में उन्होंने कहा कि युवा किसी बहकावे या लालच में आकर नशा न करें। उन्होंने पुलिस विभाग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 दिसम्बर 2025