इन्दौर (ईएमएस) इंडिगो एयरलाइंस ने आज इन्दौर से रीवा के बीच अपनी सीधी उड़ान शुरू कर दी है। 70 सीटर विमान द्वारा संचालित इस उड़ान का किराया 4700 रुपए के करीब है। इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार यह इन्दौर- रीवा- इन्दौर उड़ान सुबह 11.30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर बाद 1.15 बजे रीवा पहुंचेगी और रीवा से 1.35 बजे इन्दौर के लिए रवाना होगी । इन्दौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की इस शुभारंभ पहली उड़ान से केबिनेट मंत्री और सतना के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा क्षेत्र के 40 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर से रीवा के लिए रवाना हुए है। इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मेरी विधानसभा मेरा परिवार है। इसी भाव के साथ आज का दिन मेरे लिए विशेष रूप से आनंद और संतोष से भरा रहा। इंदौर से रीवा के लिए इंडिगो की नई विमान सेवा के शुभारंभ के साथ इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 40 समर्पित कार्यकर्ता साथियों को पहली बार हवाई यात्रा कराना मेरे जीवन के सबसे भावुक क्षणों में से एक है। जब कार्यकर्ता पहली बार विमान में बैठे तो उनकी आंखों में चमक, चेहरे पर मुस्कान थी। मन में अपार उत्साह था। उस पल उनकी खुशी शब्दों से परे थी और उसे देखकर मेरा हृदय आत्मीयता से भर उठा। ये सभी साथी रीवा पहुंचकर चित्रकूट और मैहर की दो दिवसीय पावन तीर्थयात्रा पूर्ण कर पुनः इंदौर लौटेंगे। आनन्द पुरोहित/ 22 दिसंबर 2025