बिलासपुर (ईएमएस)। रविवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित व्यापम की केमिस्ट परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में बड़े पैमाने पर हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी निगरानी के बीच हजारों परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया गया। कड़ी सुरक्षा और निगरानी में हुई परीक्षा परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड और नियमों का पालन अनिवार्य रखा गया। हल्के रंग के आधी बांह वाले शर्ट, टॉप या कुर्ती पहनना जरूरी था। सर्दी के मौसम में बिना जेब की वूलेन स्वेटर पहनने की अनुमति दी गई, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर जांचा गया। प्रतिबंधित रहे - फुल बांह के कपड़े और गहरे रंग जैसे काला, नीला, हरा, मैरून, जामुनी, बैंगनी, चॉकलेटी - कानों के गहने या अन्य आभूषण - पर्स, वॉलेट, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, टोपी - परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक चली। हर स्तर पर चौकसी रखी गई ताकि कोई गड़बड़ी न हो। प्रश्नपत्र ने बढ़ाई परीक्षा की चुनौती परीक्षा में केमिस्ट्री, सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, हिंदी और छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से सवाल पूछे गए।परीक्षार्थियों ने बताया कि सवाल अपेक्षाकृत कठिन थे और समय काफी लगा। समय प्रबंधन न कर पाने के कारण कई छात्रों को प्रश्न अधूरे छोडऩे पड़े। कुछ छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र में सेलेबस से बाहर के प्रश्न भी शामिल थे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 22 दिसंबर 2025