क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिले के बमोरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनखरा में रविवार की आधी रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर सो रहे वृद्ध की गर्दन पर कट्टा अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी देकर तिजोरी की चाबियां हासिल कर लीं। गिरोह ने करीब 3 लाख रुपए की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी वारदात के दौरान बगल के कमरे में सो रहा परिवार बेखबर रहा। फ्रिज में रखी थी चाबी, गर्दन पर अड़ा दिया कट्टा पीडि़त पहलवान धाकड़ के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 12-1 बजे जब वे अपने कमरे में गहरी नींद में थे, तभी अचानक तीन हथियारबंद बदमाश कमरे में दाखिल हुए। बदमाशों ने उनकी गर्दन पर कट्टा टिका दिया और चिल्लाने पर गोली मारने की धमकी दी। डरे-सहमे पहलवान ने बदमाशों के कहे अनुसार फ्रिज में रखी तिजोरी की चाबी उन्हें सौंप दी। चाबी हाथ लगते ही बदमाशों ने अलमारी और तिजोरी खंगाल डाली। नकदी और जेवर समेटने के बाद बदमाशों ने वृद्ध को रस्सी से बांध दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। सुबह जब अन्य परिजनों की नींद खुली, तब घटना का खुलासा हुआ। साक्ष्य जुटाने पहुँचे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सूचना मिलते ही बमोरी थाना प्रभारी दिलीप राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। सोमवार सुबह घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया, जिन्होंने घर के सामान और दरवाजों से उंगलियों के निशान एकत्र किए हैं। पुराने विवाद से जुड़ रहे हैं तार! पुलिस इस लूट कांड को केवल डकैती के नजरिए से नहीं देख रही है। दरअसल, तीन दिन पहले इसी गांव (सोनखरा) में हाई स्कूल की जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें 70 वर्षीय शंकरलाल धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस घर में कल रात लूट हुई, वह घायल शंकरलाल के परिजनों का ही है। पुलिस इस बात की भी गहनता से जांच कर रही है कि कहीं यह लूट उस पुराने विवाद का बदला लेने के लिए रची गई कोई साजिश तो नहीं है।- सीताराम नाटानी