क्षेत्रीय
22-Dec-2025
...


बच्चे के साथ खेलते समय पड़ोसी की छत पर गिरकर हुई थी घायल भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में छत से गिरकर गंभीर रुप से घायल हुई एक महिला पटवारी की इलाज करीब 10 दिन तक चले के बाद अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना 11 दिसंबर की शाम की है। बताया गया है की वह बालकनी से बच्ची का बैलून उतारने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान पांव फिसलने के बाद शेड की चादरों सहित पड़ोसी के घर में जा गिरीं। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय मीनाक्षी पटेल रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के अंदर आने वाले दामखेड़ा गांव में पटवारी थीं। मीनाक्षी की शादी तीन साल पहले हुई थी। दो साल पहले उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। उनके पति सेना में पदस्थ हैं, और ससुर पीएचक्यू में इंस्पेक्टर के पद पदस्थ हैं। इन दिनो छुटि्टयों के चलते वह भोपाल आई हुई थीं। बीती 11 दिसंबर को वह अपनी बच्ची के साथ छत पर खेल रही थीं। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की खेलने के दौरान बच्चे का बैलून पड़ोसी के शेड पर गिर गया। उसे उतारने के लिये मीनाक्षी बाउंड्री क्रॉस कर पड़ोसी के शेड पर उतरने की कोशिश कर रही थीं। इसी बीच उनका पैर स्लिप होने से संतुलन बिगड़ गया और वह शेड पर जा गिरीं, घटना में शेड की चादरें टूट गई, जिससे पड़ोसी के घर में गिरकर मीनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वालो ने उन्हें फौरन ही इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपं दिया है। डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि उनके सिर में चोट लगने की वजह से वहां खून जम गया था, जिस कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है की पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा वहीं परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें। जुनेद / 22 दिसंबर