राज्य
22-Dec-2025
...


पटना, (ईएमएस)। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज मंगलवार दिनांक 23 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय पटना के कर्पूरी सभागार में किसान प्रकोष्ठ की ओर से किसान नेता सह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर जयंती समारोह को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा संबोधित किया जाएगा। उक्त जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार यादव करेंगे। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। संतोष झा- २२ दिसंबर/२०२५/ईएमएस