राज्य
22-Dec-2025
...


जबलपुर (ईएमएस) । आज मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन जबलपुर के पदाधिकारियो द्वारा नवनियुक्त अधीक्षण अभियंता श्री खुशाल शिववशी साहब , अधीक्षण अभियंता श्री नीरज कुचया साहब ,कार्य पालन अभियंता नीरज परस्ते का स्वागत , सौजन्य भेंट कर फेडरेशन के इतिहास और कमचारियों के हित में फेडरेशन द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की तथा शीघ्र कमचारियों की समस्यायों के समाधान हेतु बैठक आयोजित करने हेतु आग्रह किया। इस अवसर मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन जबलपुर के महामंत्री राकेश डी पी पाठक, दिनेश दुबे, उमाशंकर दुबे, मोहित पटेल, मोहन श्रीवास, योगेश पटेल, दीपक सोनकर, अक्षय श्रीवास्तव,आर एस वर्मा, आदि बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। ईएमएस/22 दिसंबर2025