जबलपुर, (ईएमएस)। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते विजय नगर क्षेत्र के एस.बी.आई. चौक से घड़ी चौक और अहिंसा चौक तक मार्ग पर यातायात बाधित कर रहे 4 टपरों को जब्त किया गया, जबकि 50 टपरों को हटाकर सड़क किनारे से अलग किया गया। क्षेत्र में कई अस्थायी निर्माणों ने सर्विस रोड और मुख्य मार्ग को संकरा कर दिया था, जिन्हें जे.सी.बी. की मदद से हटाया गया। इसी प्रकार ज्ञान सागर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के पास आम रास्तों पर अवैध रूप से संचालित चाय-पान के टपरों और झुग्गी-झोपड़ियों को पूरी तरह हटा दिया गया। प्लेटफार्म नंबर 6 के आस-पास और मालगोदाम चौक से इंदिरा मार्केट तक के मार्ग पर सघन अभियान चलाया गया। यहाँ फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान और अस्थायी शेड को हटाया गया। अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सुगम यातायात और शहर की व्यस्त सड़कों पर लग रहे जाम से नागरिकों को निजात दिलाना है। एम.आर. 4 जैसी महत्वपूर्ण सड़कों पर उखड़ी हुई स्थिति और अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया। शहबाज / 22 दिसंबर 2025/8.15