22-Dec-2025
...


:: 68वीं मप्र राज्य टेबल टेनिस स्पर्धा के लिए टीमों का ऐलान; अभय प्रशाल में अगले माह 500 खिलाड़ी देंगे चुनौती :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में अगले माह स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित होने वाली 68वीं स्टेज मध्य प्रदेश राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 के लिए इंदौर जिले की टीमों की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में पुरुष वर्ग की कमान अनुज सोनी को सौंपी गई है, वहीं महिला वर्ग में अद्विका अग्रवाल टीम का नेतृत्व करेंगी। इंदौर जिला टेबल टेनिस के सचिव नीलेश वेद ने बताया कि राज्य स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों का चयन वर्ष भर खेली गई जिला रैंकिंग स्पर्धाओं एवं जिला चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस राज्य स्तरीय महाकुंभ में मध्य प्रदेश के करीब 25 जिलों के लगभग 500 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। इंदौर जिले की विभिन्न आयु वर्गों की टीमों के लिए कलीम खान, अजय वानखेड़े एवं प्रतीश जंजीरे को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। टीम की घोषणा के अवसर पर अभय प्रशाल में आयोजित एक सादे समारोह में प्रमुख खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जीतो इंदौर चैप्टर के चेयरमैन विमल सिंह घोड़ावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी ने की। इस अवसर पर मप्र टेबल टेनिस संगठन के उपाध्यक्ष जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, जिला सचिव नीलेश वेद और गौरव पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को आगामी स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इंदौर का गौरव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। :: इंदौर जिले की टेबल-टेनिस टीम घोषित :: इंदौर जिले की घोषित टीमों में पुरुष वर्ग में अनुज सोनी, कार्तिकेय कौशिक, अंश गोयल और दिव्यम अग्रवाल शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में अद्विका अग्रवाल, भाग्यश्री दवे, सौम्या जैन और आन्या त्रिवेदी चुनौती पेश करेंगी। अंडर-19 बालक वर्ग में मृदुल जोशी, अर्जुन गुप्ता, लक्ष्य भदौरिया, आरव बाकलीवाल और बालिका वर्ग में हिया पटेल, आराध्या राजपूत, अक्षिता मित्तल, राधिका भार्गव का चयन हुआ है। अंडर-17 वर्ग में अबू बकर, वंश चौहान, रिदम गडिया, अर्णव शेगांवकर तथा रीत इंगले, नेहल नाहर, सानवी सिंघल, आरना उपाध्याय शामिल हैं। अंडर-15 में अथर्व सिंह, रक्षित चावड़ा, शौर्य भांगिया, धैर्य जैन एवं शांभवी साहू, शिदीक्षा जैन, अनिका माहेश्वरी, श्रावणी पटवर्धन तथा अंडर-13 वर्ग में मृदुल जोशी, पुण्यांश जैन, साकार भार्गव, सार्थक खरे और आकांक्षा ठाकुर, सावी गर्ग, धृति मेहता व दीक्षा रघुवंशी इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025