:: वार्ड 65 में ड्रेनेज कार्य का निरीक्षण; कार्य में देरी पर अधिकारियों को फटकार, मोबाइल लैब से जांची निर्माण गुणवत्ता :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता में सात बार सिरमौर रहे इन्दौर के सफाई मित्रों की सुविधा और उनके क्षेत्र के विकास को लेकर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को झोन क्रमांक 12 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 स्थित वाल्मीकि बस्ती का औचक निरीक्षण करने पहुंचे महापौर ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्रों की बस्तियों में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। :: एक माह से खुदी सड़क पर नाराजगी :: निरीक्षण के दौरान महापौर ने 45 लाख रुपये की लागत से डाली जा रही ड्रेनेज लाइन कार्य की प्रगति देखी। यहाँ क्षेत्रीय रहवासियों ने शिकायत की कि ड्रेनेज लाइन हेतु एक माह पूर्व सड़क खोदी गई थी, लेकिन अब तक उसका रेस्टोरेशन (सुधार कार्य) नहीं किया गया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य में गति लाने और तत्काल सड़क सुधारने के निर्देश दिए। :: ऑन-द-स्पॉट क्वालिटी चेकिंग :: निरीक्षण के पश्चात महापौर ने नगर निगम की मोबाइल टेस्टिंग लैब का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर ही चल रहे निर्माण कार्यों की लाइव टेस्टिंग प्रक्रिया देखी। महापौर ने कहा कि इन्दौर नगर निगम अब निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेगा। मोबाइल लैब की सुविधा से अब निगम की टीम स्वयं कार्यस्थल पर पहुंचकर सामग्री और कार्य की गुणवत्ता की वैज्ञानिक जांच करेगी। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025