22-Dec-2025
...


:: सड़क पर गाड़ियां धोने वाले सेंटर पर ₹10 हजार का जुर्माना; बैकलेन में सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने शहर की सफाई और निर्माण कार्यों की हकीकत जानने के लिए झोन 9, 10, 11 और 6 का सघन दौरा किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्पष्ट संदेश दिया कि विकास कार्यों में बाधा डालने वाले अतिक्रमण और शहर की स्वच्छता बिगाड़ने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। :: 10.76 करोड़ की सड़क परियोजना का जायजा :: आयुक्त ने अटल द्वार से जंजीर वाला चौराहा तक 10.76 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सेंट्रल लाइन के भीतर किसी भी प्रकार का नया निर्माण न होने पाए। निर्माण की जद में आने वाले पुराने बाधक अतिक्रमणों को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए, ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके। :: नेहरू नगर में स्मार्ट बैकलेन का मॉडल :: नेहरू नगर क्षेत्र में बैकलेन की स्थिति देख आयुक्त ने सफाई के साथ-साथ सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से बैकलेन में गेट लगाए जाएं और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। साथ ही, निर्माणधीन भवनों पर धूल रोकने के लिए ग्रीन नेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी गई है। प्रकाश/22 दिसम्बर 2025