मनोरंजन
23-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अपने पति संजय चोपड़ा के साथ शादी की सालगिरह मना रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए इस खास मौके पर टिस्का चोपड़ा ने अपने वैवाहिक जीवन की झलक साझा की और पति को बेहद प्यार भरे अंदाज में एनिवर्सरी की बधाई दी। अभिनेत्री का यह पोस्ट फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। टिस्का चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संजय चोपड़ा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग और केमिस्ट्री साफ नजर आती है। कहीं दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं एक-दूसरे को गले लगाते हुए। इन तस्वीरों के साथ टिस्का ने एक भावुक और सादा सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते की खूबसूरती बयां की। उन्होंने लिखा कि वे आज भी साथ में नाचते हैं, कभी-कभी हल्की नोक-झोंक होती है और वे अब भी एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में दंपति को ढेरों शुभकामनाएं दीं। टिस्का चोपड़ा ने एयर इंडिया के पायलट संजय चोपड़ा से साल 1997 में शादी की थी। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। दोनों की पहली मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब संजय मुंबई में एयर इंडिया हॉस्टल में रहते हुए दोस्तों के साथ रहने के लिए फ्लैट की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी टिस्का से बातचीत हुई। उस समय टिस्का अभिनेत्री नहीं थीं, बल्कि एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही थीं। पहले फोन पर बातचीत हुई, फिर मुलाकातें बढ़ीं, दोस्ती गहरी हुई और यही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आखिरकार दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए। काम के मोर्चे पर भी टिस्का चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘साली मोहब्बत’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अनुराग कश्यप और शरत सक्सेना जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म एक छोटे शहर की महिला की कहानी कहती है, जो धोखे और बेवफाई के बाद अपनी जिंदगी की नई जंग लड़ती है। प्यार, आत्म-सम्मान और बदले जैसे विषयों को छूती यह फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। सुदामा/ईएमएस 23 दिसंबर 2025