मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन के 26 दिसंबर से मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की संभावना है। रिचर्डसन ने कहा है कि वह अपनी कंधे की सर्जरी से उबर गये हैं और एशेज में वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में चौथे टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस शायद ही खेलें। अगर अपनी फिटनेस बनाये रखने के लिए जोखिम से बचना चाहते हैं। ऐसे में अगर वह नहीं खेलेते हैं मेलबर्न और सिडनी में होने वाले बचे हुए दो मैच के लिए उनकी जगह पर खेलने के लिए रिचर्डसन के अलावा ब्रेंडन डॉगेट और माइकल नेसर भी रेस में रहेंगे हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार रिचर्डसन को टीम में शामिल किए जाने की संभावना सबसे ज्यादा है। इसके संकेत इससे भी मिलते हैं कि रिचर्डसन ने एडिलेड से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ट्रेनिंग की थी। रिचर्डसन को पिछली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद वह लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को ठीक करने के लिए कंधे की सर्जरी कराने चले गये थे और बाद से ही उससे उबरने में लगे थे। रिचर्डसन ने हाल के महीनों में धीरे-धीरे वापसी की है। ग्रेड क्रिकेट से शुरुआत करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के लिए खेला। इसके बाद उन्होंने लायंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेला। रिचर्डसन ने साल 2018-19 में डेब्यू करने के बाद से तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इस तेज गेंदबाज ने 22.09 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। वहीं कमिंस ने कहा कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को चोट का डर नहीं है। ये दोनो ही फिट हैं। इसको देखते हुए वह बचे हुए दोनो मैचों से बाहर होने पर विचार कर रहे हैं ताकि किसी अन्य खिलाड़ी को अवसर मिल सके। गिरजा/ईएमएस 23 दिसंबर 2025