खेल
23-Dec-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। नौसेना के अंकुश जाधव ने 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं ओलंपियन अर्जुन बाबूता दूसरे स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाज अकादमी में आयोजित इस चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल में अंकुश को कुल 252.1 अंक हासिल कर पहला स्थान मिला जबकि बाबूता को 251.4 अंकों के साथ ही दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही रजत पदक मिला। वहीं 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन्स में राष्ट्रीय चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 229.8 अंकों के साथ ही तीसरे स्थान के साथ ही कांस्य पदक मिला। रेलवे के शहू तुषार माने 209.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। वहीं हिमांशु ने 181.1, रमायणा तोमर ने 166.7, ओंकार विकास वाघमारे ने 145.4 और प्रदीप सिंह ने 123.3 अंकों के साथ फाइनल लाइन-अप पूरा किया। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष जूनियर फाइनल में मुरतजा वानिया को 254.3 अंकों के साथ स्वर्ण पदक मिला। वहीं पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ ने 251.6 अंकों के साथ रजत पदक प्राप्त किया। कर्नाटक के ओंकार विकास वाघमारे को 230.1 अंकों के साथ कांस्य पदक मिला। कर्नाटक के नारायण प्रणव 209 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे, जिन्हें ओंकार के साथ शूट-ऑफ का सामना करना पड़ा। ईएमएस 23 दिसंबर 2025