खेल
23-Dec-2025
...


मंधाना दूसरे स्थान पर फिसली दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी हैं। दीप्ति ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के पहले मैच में अपने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा विश्वकप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था जिसका लाभ उन्हें मिला है और वह ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए पहली बार शीर्ष पर पहुंची हैं। वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान से फिसल गयी हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट आयरलैंड के साथ एकदिवसीय सीरीज समाप्त होने के बाद नंबर 1 बल्लेबाज बन गई हैं। वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैचों की एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच में शानदार शतक लगाकर शीर्ष पर अपना स्थान वापस हासिल कर लिया है। वोल्वार्ड्ट ने आयरलैंड के खिलाफ अंतिम दो मैचों में शतक लगाये। गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो दीप्ति को भारत की 8 विकेट की जीत से पांच रेटिंग अंक मिले हैं और वह सदरलैंड पर एक अंक की बढ़त बनाए हुए है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम की अरुंधति रेड्डी पांच स्थान के लाभ के साथ ही 36वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। अरुंधति ने टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल की है, जबकि भारत की ही जेमिमा रोड्रिग्स टीम20I बल्लेबाजों की ताजा सूची में पांच पायदान की छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ईएमएस 23 दिसंबर 2025