राज्य
23-Dec-2025
...


-तीन भाइयों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने किया केस दर्ज इन्दौर (ईएमएस) जमीन के जादूगरों के एक हैरतअंगेज कारनामे में एक भूखंड को तीन बार बेच उस पर 52 फ्लैट बना उन्हें भी बेच की गई तीन करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में ईओडब्ल्यू ने तीन भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इन तीनों ने अपनी अलग-अलग कंपनियां बना इस हैरान करने वाली जालसाजी को अंजाम दिया था। मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस बेचा- बाची में न तो भूखंड की रजिस्ट्री ही कराई और न ही बेचे गए फ्लैटों का पजेशन दिया गया मामला उत्कर्ष पैराडाइज कालोनी ग्राम धन्नड़ में ए एम बिल्डर एवं डेवलपर्स द्वारा 17 हजार वर्गफीट के भूखंड पर बनाई एक मल्टी का है।‌ जिस सत्रह हजार वर्गफीट का यह भूखंड जिस पर यह मल्टी बनी, उसे गौतम जैन ने सिराज सिद्दिकी से खरीदा था। लेकिन इसके लिए सिद्दिकी को कोई भुगतान नहीं मिला। और यह भूखंड तीन बार ट्रांसफर होकर इस पर मल्टी बना उसके फ्लैट बेचे गए। सिद्दिकी से भूखंड लेने वाले गौतम जैन ने सबसे पहले इसकी पावर आफ अटार्नी एएम बिल्डर को दी थी। इसके संचालक साजिद शेख हैं। उन्होंने छह चेक 1.50 करोड़ रुपये के दिए थे, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद इसके डेवलपमेंट का एग्रीमेंट कर साजिद ने अपने भाई राशिद को यह भूखंड दे दिया, जिसकी कंपनी अलमोईन देवकान प्रालि है। कुछ समय बाद भूखंड को तीसरे भाई जावेद को जेएसआर रियलिटी में ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर के एवज में जावेद ने महू में 32 हजार वर्गफीट का प्लाट देने का एग्रीमेंट किया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। बाद में इस भूखंड पर 52 फ्लैट बना उनमें से कुछ फ्लैट बेचे लेकिन उनका पजेशन नहीं दिया गया। इस प्रकार साजिद शेख, राशिद शेख और जावेद शेख ने भूमि स्वामी और फ्लैट खरीदने वालों के साथ 3.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में शिकायत जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने तीनों भाइयों साजिद शेख, राशिद शेख और जावेद शेख के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।