- आरोपी युवक और युवती नशे के आदि - सिगरेट पीने के दौरान हुआ विवाद - आरोपी युवक युवती गिरफ्तार इन्दौर (ईएमएस) दो थानो की सीमा पर हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड मामले में पूर्व परिचित युवक युवतियों के बीच हुए विवाद में समझौते हेतु बुला युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक सीजिग एजेंट का कार्य करता था वहीं आरोपी युवक एवं युवती नशे के आदी है और इनमें विवाद भी सिगरेट पीने के दौरान मृतक द्वारा किए गए कमेंट को लेकर ही हुआ था। मामला द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सीमा का है। अन्नपूर्णा थाना पुलिस के अनुसार मृतक का नाम यश पिता प्रदीप भान, निवासी द्वारकापुरी है। कल रात करीब डेढ़ बजे युवती चारू परदेशी, उसके बॉयफ्रेंड रोहित और उनके दो साथियों ने फूटी कोठी के पास यश को मिलने बुलाया था जिसके चलते यश अपने दोस्त विक्रम के साथ वहां पहुंचा था। बातचीत के दौरान उनमें बहस और विवाद शुरू हो गया इस पर आरोपियों ने यश को चाकू मारकर घायल कर दिया दोस्त विक्रम उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि ये सभी आपस में परिचित थे और इन लोगों के बीच एक दिन पहले ही कुछ कहासुनी तब हुई थी जब चारू परदेशी और रोहित एक पान की दुकान पर सिगरेट पी रहे थे तब यश ने कुछ कमेंट किया था। यश के बीच कहासुनी हो गई थी। हालांकि तब ये वहां से चले गए थे परन्तु कल देर रात यश को समझौते के बहाने बुलाया और इस दौरान यह हत्याकांड हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विक्रम के बयान के बाद चारू को गिरफ्तार करने उसके घर दबिश दी तो वह वहां नहीं मिली जिसके बाद परिजनों से पूछताछ और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि वह उज्जैन रोड पर कहीं है जिस पर द्वारकापुरी और अन्नपूर्णा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह चारू और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।