अंतर्राष्ट्रीय
23-Dec-2025
...


ढाका(ईएमएस)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस गंभीर और आंतरिक चुनौतियों का सामना कर रहे है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस इंकलाब मंच ने इस सरकार को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अब वही संगठन इसे सत्ता से हटाने के लिए आंदोलन शुरू करने की धमकी दे रहा है। यह तनाव संगठन के प्रमुख प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद पैदा हुआ है, जिनके हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच ठन गई है। हालातों को देखकर कहा जाने लगा है कि अंतरिम सरकार अब ज्यादा दिन की नहीं है। इंकलाब मंच ने सरकार को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी समयसीमा बीतने के बाद संगठन ने कड़ा रुख अपनाया है। पदाधिकारियों का आरोप है कि गृह मंत्रालय और संबंधित अधिकारी इस मामले में सुस्ती बरत रहे हैं। संगठन के नेता अब्दुल्ला अल जाबर के अनुसार, अल्टीमेटम गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। प्रदर्शनकारियों का यह भी मानना है कि मंत्रालय की ब्रीफिंग से वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति इस घटना की गंभीरता को कम करने की एक सोची-समझी कोशिश थी। अब यह संगठन तय करने वाला है कि वह यूनुस प्रशासन को अपना समर्थन जारी रखेगा या उसे उखाड़ फेंकने के लिए नया राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। इस बीच, बांग्लादेश में हिंसा का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। खुलना शहर में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने 2024 के छात्र आंदोलन के एक और प्रमुख नेता, मोतालेब सिकदर के सिर में गोली मार दी। सिकदर नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के सक्रिय सदस्य और खुलना डिवीजन के प्रमुख हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला उस्मान हादी की मौत के कुछ ही दिनों बाद हुआ है, जिससे छात्र नेताओं और समर्थकों में भारी आक्रोश है। उल्लेखनीय है कि उस्मान हादी आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार थे और सिंगापुर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। हालांकि अंतरिम सरकार ने उनकी मौत पर राष्ट्रव्यापी शोक घोषित किया है और दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है, लेकिन ढाका सहित देश के कई प्रमुख शहरों में हिंसा फिर से भड़क उठी है। छात्र नेताओं पर लगातार हो रहे हमलों ने अंतरिम सरकार की कानून-व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। आने वाले दिन बांग्लादेश की स्थिरता और यूनुस सरकार के भविष्य के लिए अत्यंत निर्णायक साबित हो सकते हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/23दिसंबर2025