राज्य
23-Dec-2025
...


- कार में सवार नकाबपोशों ने ताबड़तोड़ धारदार हथियारों से किया हमला - गंभीर हालत में अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही तोडा दम - आक्रोशित आमजन के द्वारा शहर बंद और चक्का जाम की तैयारी कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत कारखाना मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनपद सदस्य, ठेकेदार, पूर्व् जनपद उपाध्यक्ष अक्षय गर्ग पर जानलेवा हमला नकाबपोशों के द्वारा किया गया। इस जानलेवा हमले में गंभीर घायल अक्षय गर्ग की मृत्यु हो गई। प्रपात जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9-10 बजे के मध्य अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर अपनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण की साइट पर थे, तभी एक काले रंग की कार में सवार होकर पहुंचे नकाबपोश लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला धारदार हथियारों से कर दिया। उनके हाथ, सिर, गर्दन, पेट, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गहरे जख्म आए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु स्थानीय कटघोरा चिकित्सालय लाया जा रहा था, किन्तु उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सालय में चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस नृशंस हत्या की घटना से कटघोरा सहित कोरबा जिले भर में सनसनी व्याप्त हो गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक मिश्रित आक्रोश और भय व्याप्त है। परिजन सहित शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरावासी चिकित्सालय के सामने मौजूद हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच आगे की कार्यवाही कर रहे हैं। साथ ही हालात पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता की हत्या पश्चात आक्रोशित आमजन के द्वारा शहर बंद और चक्का जाम की तैयारी की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंच स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। कटघोरा के व्यवसाईयों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिए हैं। साथ ही चक्का जाम करने की तैयारी चल रही है, बड़ी संख्या में लोग चिकित्सालय और उनके निवास पर एकत्रित हैं। 23 दिसंबर / मित्तल