राज्य
23-Dec-2025
...


- कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी वाराणसी,(ईएमएस)। वाराणसी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा लगातार तीन दिनों से शीतलहर और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। वहीं शिक्षकों को स्कूल आना होगा और उन्हें इस कड़कड़ाती ठंड में भी अपने कार्यों को अंजाम देना होगा। बढ़ती सर्दी के चलते जिले में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और सुबह-शाम घना कोहरा छाया हुआ है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने देर रात स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, जिले के सभी कक्षा 5 तक के स्कूल अनिश्चितकालीन रूप से बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लगातार ठंड और कोहरे के कारण खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में दृश्यता बेहद कम हो गई है। दिनभर कोहरा छाए रहने से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी छात्र की तबीयत खराब न हो। आदेश के तहत सरकारी स्कूलों के साथ-साथ मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक की पढ़ाई स्थगित रहेगी। अधिकारियों ने साफ किया है कि यदि किसी स्कूल के खुले रहने की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी निभाएंगे शिक्षक स्कूल बंद रहने के बावजूद सभी शिक्षक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल आएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को निर्वाचन कार्य के तहत अपनी ड्यूटी निभानी होगी और वे पहले की तरह निर्वाचन संबंधी कार्यों को संपादित करेंगे। फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम बताए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम में सुधार होने पर ही स्कूलों को खोलने को लेकर अगला आदेश जारी किया जाएगा । नंदिनी / 23 ‎दिसम्बर / 2025