खेल
23-Dec-2025
...


पाक मेंटर ने लगाया थ भारतीय टीम पर दुर्व्यवहार का आरोप लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान अंडर19 क्रिकेट टीम के मेंटर सरफराज अहमद ने भारतीय टीम पर अंडर-19 एशिया कप फाइनल में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से करेंगे। नकवी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार की आलोचना भी की है। दुबई में रविवार को हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन पर आठ विकेट बनाने के बाद भारतीय टीम को 26.2 ओवरों में ही 156 रन पर समेटने के बाद 191 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पाक टीम ने 13 साल बाद पहली बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। नकवी ने पाक में एक सम्मान समारोह में भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिये। नकवी ने कहा, “फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगातार उकसाया। इसलिए हम इस घटना की जानकारी औपचारिक रूप से आईसीसी को देंगे।” वहीं मेंटर सरफराज ने भी फाइनल में भारतीय टीम के व्यवहार की आलोचना की कहा कि भाररतीय टीम का व्यवहार ठीक नहीं था पर हमने जीत के बाद भी खेल भावना का पालन किया। गिरजा/ईएमएस 23 दिसंबर 2025