गुना (ईएमएस)| श्रीराम मैरिज गार्डन में समाजसेवी प्रेम नारायण राठौर भजन दादा के सौजन्य से निशुल्क राठौर समाज विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में चार जोड़े शिवपुरी, बासौदा, ईसागढ़ और पोहरी परिणय सूत्र में बंधे। पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र राठौर एवं युवा मंडल की कड़ी मेहनत से आयोजित इस सम्मेलन में सभी नव-दम्पत्तियों को डबल बेड, अलमारी, गैस चूल्हा, मिक्सी और चांदी के आभूषणों सहित गृहस्थी का संपूर्ण सामान भेंट किया गया। कार्यक्रम में 77 वर्षीय प्रेम नारायण दादा ने भावुक होते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा कर मिसाल पेश की। उन्होंने मंच से संकल्प लिया कि मृत्यु के पश्चात उनके नेत्र, मस्तिष्क (ब्रेन), किडनी और फेफड़ेे (लांग) दान किए जाएं। उनकी इस घोषणा की जानकारी पूर्व अध्यक्ष पवन राठौर ने दी। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने दादा के इस साहसिक निर्णय की सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों को चिकित्सकों ने देखकर आवश्यक दवाईयां दीं। -सीताराम नाटानी