क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


दमोह (ईएमएस)। तुलसी पूजन दिवस के निमित्त मंगलवार 23 दिसम्बर के दिन तुलसी संकीर्तन यात्रा के साथ विशाल वाहन रैली जो देशभर में संत श्री आशारामजी आश्रम व श्री योग वेदांत सेवा समितियों द्वारा सांस्कृतिक मूल्यों और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ निकाली जा रही है। उसी श्रृंखला में दमोह में भी संत श्री आशारामजी आश्रम हटा रोड़ दमोह से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए भव्य संकीर्तन यात्रा एवं विशाल वाहन रैली निकाली गईं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया सभगवा ध्वज, तुलसी माता की झांकी थीं के साथ सभी सनातन धर्मप्रेमियों से तुलसी लगाने व 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने का आह्वान किया गया, ताकि लोग भारतीय संस्कृति से जुड़ें और स्वस्थ रहें। हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है, यह दिन संत श्री आशारामजी बापू द्वारा 2014 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और लोगों में आरोग्य व सकारात्मकता लाना है। वाहन रैली में तुलसी माता की झांकी के साथ तुलसी के पौधों के वितरण, तुलसी रहस्य साहित्य व तुलसी पूजन दिवस के पंपलेट भी बांटे गए। संदेशः संस्कृति रक्षा, पर्यावरण संरक्षण और भारतीय संस्कृति के महत्व का संदेश दिया गया। घरों में तुलसी लगाने व हर वर्ष 25 दिसम्बर तुलसी पूजन दिवस मनाने की अपील की गई। तुलसी पूजन से धन-धान्य की वृद्धि, नकारात्मक ऊर्जा का नाश और मानसिक शांति मिलती है, ऐसा माना जाता है। ये आयोजन देश भर में उत्साह के साथ मनाए जाते हैं, जो भारतीय परंपरा और प्रकृति के प्रति सम्मान को दर्शाते हैं। 25 दिसंबर को संत श्री आशारामजी आश्रम हटा रोड़ दमोह में भी सामुहिक तुलसी पूजन का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से बड़ी ही भव्यता व उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसमें सभी सनातन संस्कृति प्रेमी सादर आमंत्रित है भगवान श्री रामजी और अन्य अवतारों ने भी की थी तुलसी पूजा तो सभी अपने घर, मंदिर, स्कूल, कॉलोनी आदि में संस्कृति रक्षा का यह पवित्र दैवी पर्व अवश्य मनाएं।