क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


तेंदूखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जॉच, अज्ञात चोरो के विरूद्ध विभिन्न धाराओ के तहत किया मामला दर्ज तेंदूखेड़ा(ईएमएस)। प्राचीन हनुमान मठ ग्राम दोनी के हनुमान मंदिर में सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा मुकुट, छत्र एवं दान पेटी के रखे रूपए चोरी करके ले गए। राज पिता हरवंश यादव ने पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं पुलिस ने धारा-331(4),305(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। राज यादव ने बताया कि दौनी सरकार हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करता हूँ। प्रतिदिन की तरह सोमवार रात्रि करीब 09.30 बजे आरती व भजन संध्या कर मंदिर के पट बंद करके अपने घर चला गया था मंदिर परिसर में अरुण तिवारी (संत) रुके थे जो मंगलवार के सुबह करीब 5 बजे आकर मंदिर के पट खोले तो देखा कि हनुमान जी के उपर लगा चांदी का छत्र नहीं दिखा फिर मैंने आसपास और भी चांदी का सामान देखा तो एक चांदी का मुकुट भी नहीं दिखा एवं मंदिर में रखी दान पेटी भी नहीं दिखी फिर मैंने घटना की जानकारी अरुण तिवारी (संत) एवं अपने पिता हरवंश यादव एवं गांव के सुरेन्द्र यादव व सुखचेन ठाकुर को दी जो सभी के आने पर दान पेटी की तलाश आसपास परिसर में की जो मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खुली अवस्था में मिली एवं उसमें दान राशि के रुपये नहीं थे दान पेटी के पैसों से मंदिर के किराना के सामान का भुगतान करता रहता था जो कल भी दान पेटी की राशि से मंदिर के किराना के सामान का भुगतान किया था जो दान पेटी में दान राशि करीब 5000 रुपए बचे होगे जो कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में एक चांदी का छत्र वजनी करीब 600 ग्राम कीमती करीब 60 हजार रुपये, एक चांदी का मुकुट वजनी करीब 250 ग्राम कीमती करीब 25 हजार रुपये कुल कीमती करीब 85000 रुपये एवं दान पेटी में रखे कुछ नगदी करीब 5000 रुपये कुल 90000 रुपये की चोरी कर ले गया है फिर मैंने मंदिर में चोरी की सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस मौके पर आई फिर मैं अपने पिता हरवंश यादव के साथ थाना में रिपोर्ट दर्ज की।