वाराणसी (ईएमएस)। ठंड एवं कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं संरक्षित रेल परिचालन एवं रेल खण्ड पर दोहरीकरण के साथ प्रगतिशील विकास कार्यो की समीक्षा के उद्देश्य से आज दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने मंडलीय अधिकारियों के साथ गोरखपुर-पड़रौना रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकसित किये जा रहे कप्तानगंज रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कप्तानगंज स्टेशन के प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, तथा यात्री सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में यात्रियों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंधन करे जिससे किसी यात्री को असुविधा न हो। इसके साथ ही इस रेल खण्ड पर मंडल रेल प्रबंधक ने सिगनलों की दृश्यता एवं ट्रैक के रख रखाव व पेट्रोलिंग भी परखी तथा ठंड के कारण तापमान के घटने से होने वाली संभावित तकनीकी समस्याओं से निपटने हेतु आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि संरक्षा सर्वोपरि है और ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारियों को इसे सुनिश्चित करना आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत चल रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया । इसके पश्चात कप्तानगंज में रेलवे परिसर में स्थिति रेल कर्मचारियों के आवासों का निरीक्षण कर कालोनी की स्वच्छता और सुधार हेतु निर्देश दिया तथा रेलवे कॉलोनी में पार्क विकसित करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने लक्ष्मीगंज, रामकोला, बड़हरागंज पडरौना, कठकुईया,दुदही तथा तमकुही रोड़ स्टेशन स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने लक्ष्मीगंज स्टेशन पर बैट्री रूम, पैनल रूम, तथा लक्ष्मीगंज स्टेशन का नेम बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। रामकोला स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म की प्रकाश की व्यवस्था और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया जिसे रात के समय यात्रियों को गाड़ी पकड़ने में कोई असुविधा नही हो। इसके साथ ही संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को समय-समय पर कॉउंसलिंग कराने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने बड़हरागंज स्टेशन का निरीक्षण किया और निरीक्षण के क्रम में पैनल रूम तथा अनाधिकृत प्रवेश मार्ग पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया । मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी स्टेशनों पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिया । निरीक्षण निरीक्षण के अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम शैलेन्द्र सिंह ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा ए.के राय,सहायक मंडल इंजीनियर गोरखपुर मनीष तिवारी सहित वरिष्ठ पर्येक्षक उपस्थित थे। डॉ नरसिंह राम / 23 दिसंबर 2025