गुना (ईएमएस)| पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे बर्बर हमलों के विरोध में मंगलवार को गुना में भारी जनाक्रोश देखने को मिला। सवर्ण आर्मी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहे पर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में ईश निंदा के झूठे आरोप में एक हिंदू युवक को जिंदा जलाए जाने की जघन्य घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। झूठे आरोपों में हिंदुओं को निशाना बनाने का विरोध हनुमान चौराहे पर हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और वहां पनप रहे कट्टरवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सवर्ण आर्मी के विक्रम तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। ईश निंदा जैसे झूठे आरोप लगाकर युवाओं को भीड़ तंत्र द्वारा मौत के घाट उतारा जा रहा है, जो कि मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदू परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कूटनीतिक दबाव बनाया जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं पर अत्याचार नहीं थमे, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा की। -सीताराम नाटानी