क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


सागर (ईएमएस)। मंगलवार को शहर में तीसरी बार स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से 13 दिवसीय स्वदेशी मेला का शुभारंभ भगवान श्रीराम की स्थापना के साथ हुआ। मेला में पंडित जी द्वारा स्वस्ति वाचन शंखनाद किया जाएगा एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, दीप प्रज्जवलन, गणेश वंदना एवं लोकगीत की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद लता वानखेड़े, विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन, अनु जैन, अध्यक्षता महापौर संगीता सुशील तिवारी, मुख्य वक्ता विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ डॉ. आरएस चौबे, महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया थे। स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया ने कहा कि मेले में प्रथम दिन ही अपार भीड़ रही जो कि एक बड़े हर्ष का विषय है। लोगों को तरह-तरह के बुंदेली व्यंजन, अन्य राज्यों के व्यंजन बहुत पसंद आ रहे हैं। विशेष रूप से स्वावलंबी गांव बहुत रुचिकर लग रहा है। देशभर से आए हुए स्वदेशी सामान की खरीदारी भी लोग बहुत आनंद के साथ बड़ी मात्रा में कर रहे हैं। बच्चों ने भी झूलों का बड़ा आनंद लिया। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने में स्वदेशी वस्तुओं की महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल मिशन को चलाकर देश को एक नई दिशा प्रदान की है। उनकी इस मुहिम से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और अधिक से अधिक इसका उपयोग करने में इन मेलों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी क्योंकि कहीं न कहीं एक स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं की जानकारी मिल जाने से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वह इनका उपयोग भी कर सकेंगे जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मेला संयोजिका दीप्ति चंदेरिया ने बताया कि यह मेला संपूर्ण परिवार के लिहाज से उपयोगी और मनोरंजन का मेला है। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए सबसे आसान और कारगर तरीका यही है कि रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं में हम अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। मेला प्रांत संयोजक नितिन पटैरिया ने बताया कि लघु व कुटीर उद्योग, गृह उद्योग और छोटे व्यापारियों के स्वदेशी उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने का यह एक प्रयास है, जो शहर में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत विभाग संपर्क प्रमुख राजकुमार नामदेव, जिला संयोजक सौरभ रांधेलिया ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के जो उत्पाद हम खरीदते हैं उसका बड़ा हिस्सा राष्ट्र निर्माण में लगता है। इससे देश को मजबूती मिलती है। विनय मलैया, मेला मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, सुनीला अरिहंत, सुष्मिता ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्वदेशी उद्योग आत्मनिर्भरता की नींव हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम भारत में बनी वस्तुएं खरीद कर देश की उन्नति और आत्मनिर्भरता में अपना योगदान दें।