- नरयावली पुलिस की सशक्त एवं सराहनीय कार्रवाई सागर (ईएमएस)। सागर में 25 नवंबर 2025 को सूचनाकर्ता गोदन पिता स्व. रल्ली रैकवार, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम मूडरा जरूआखेडा द्वारा सूचना दी गई कि शक्ति घाटी की पहाड़ी में केम के पेड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र लगभग 40–45 वर्ष) का शव पड़ा है। सूचना पर चौकी जरूआखेडा में मर्ग क्रमांक 55/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच प्रारंभ की गई। मर्ग जांच के दौरान पुलिस द्वारा सूक्ष्मता से तथ्यों का संकलन कर अज्ञात मृतक की पहचान कराई गई। मृतक की पहचान निरंजन सिंह पिता फूल सिंह राजपूत, निवासी ग्राम सरखड़ी, थाना खुरई देहात के रूप में होने के उपरांत परिस्थितिजन्य साक्ष्यों एवं प्रथम दृष्टया तथ्यों के आधार पर कत्ल की आशंका प्रकट हुई। विस्तृत एवं गहन जांच में मामला हत्या का सिद्ध होने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों रूपसिंह राजपूत, शैतानसिंह राजपूत (दोनों निवासी सरखड़ी) एवं राजेशसिंह राजपूत (निवासी सिलोदा) द्वारा मृतक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी निर्मम हत्या की गई। मर्ग जांच से अपराध क्रमांक 309/2025 अंतर्गत धारा 296(बी), 103(1), 115(2), 238(ए), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। हत्या के प्रकरण में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका था, जबकि एक आरोपी राजेश राजपूत फरार चल रहा था, जो मामले में शेष आरोपी था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा ₹3000/- का इनाम घोषित किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़ श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम द्वारा लगातार दबिश, पतारसी एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से दिनांक 22.12.2025 को शेष फरार आरोपी राजेश राजपूत पिता खलकसिंह, निवासी सिलोदा को भोपाल से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को केन्द्रीय जेल सागर दाखिल किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नरयावली निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार, सउनि दिनेश गुरु, सउनि जगन्नाथ प्रसाद यादव, उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान (पुलिस कंट्रोल रूम सागर), प्रआर 949 जितेन्द्र दुबे, प्रआर सौरभ रैकवार (साइबर सेल सागर), प्रआर 929 भरतसिंह, प्रआर 839 दुर्मिल गौतम, म.प्रआर 210 केशू मिश्रा (थाना नरयावली) का अहम एवं सराहनीय योगदान रहा।