क्षेत्रीय
23-Dec-2025
...


शिवपुरी (ईएमएस)। देश के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाला राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसम्बर को कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के प्रमुख डॉ पुनीत कुमार के निर्देशन में रावे छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत रातोर में वायोवृद्ध कृषक मांगीलाल धाकड़ को सम्मानित कर कृषक संगोष्ठी के आयोजन के साथ मनाया गया। कृषि छात्रों द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली के मॉडल में फसल पशुधन बायोगैस जल संरक्षण के साथ नगदी फसलों की नर्सरी के बारे में जानकारी ली एवं क्षेत्र में प्रसार करने के बारे में बतलाया। इसी क्रम में सृजन संस्था के साथ भी राष्ट्रीय किसान दिवस कोलारस में ग्रामीण महिलाओं एवम कृषकों के साथ मिलकर तकनीकी व्याख्यान के साथ राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया। जहां घर की बगिया से ही प्राकृतिक खेती शुरू करने के बारे मे आवाहन किया गया। आयोजन में श्री भरत सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष कोलारस के साथ जनप्रतिनिधि गण कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वैज्ञानिक डॉ एम के भार्गव डॉ लक्ष्मी एवं कृषि छात्रों अभय शर्मा अमन शर्मा निखिल जेतिया एवं गजेंद्र बेसला की सहभागिता रही। उक्त कार्यक्रमों में तीन सैकड़ा से अधिक किसान महिलाओं एवम कृषकों कि सहभागिता रही। रंजीत गुप्ता, 23 दिसम्बर, 2025